गलत दिशा में लगा इलेक्ट्रिक मीटर कर सकता बीमार, तुरंत करें उपाय वरना तंगी कर देगी परेशान
आजकल देशभर में विद्युत मीटर को बदलकर इलेक्ट्रोनिक मीटर लगाने का काम चल रहा है. पहले भी घरों में विद्युत मीटर लगे थे लेकिन अब इनको बदलकर नयी तकनीकी से लेस मीटरों को लगाया जा रहा है.घरों में मीटर विद्युत विभाग के लोग गेट के बाहर कहीं भी अपनी सुविधानुसार लगा देते हैं. लोग बहुत मेहनत करते हैं उसके बाद भी घरों में आर्थिक तंगी ल, बिना बजह कलेश बनी रहती है. गलत दिशा में लगे विद्युत मीटर की बजह से घरों में अक्सर समस्याएं बनी रहती हैं.
दिशा का रखें ध्यान : विद्युत संबंधी उपकरण जैसे विद्युत मीटर आदि को रखने के लिए अग्नि तत्व की दिशाएं ईशान कोण या आग्नेय कोण को उत्तम स्थान माना गया है. आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा से व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा से व्यक्ति का फाइनेंस जुड़ा होता है.उत्तर पूर्व की दिशा के अलावा दक्षिण पूर्व दिशा को वास्तु दोष से मुक्त रखे रखना बहुत आवश्यक होता है. इस दिशा को अग्नि तत्व का प्रतिनिधि माना जाता है.इस दिशा में विद्युत मीटर रखने से इस दिशा का संतुलन बना रहता है. घर के अंदर यदि अग्नि तत्व में वास्तु दोष होगा तो धन हानि,कर्जा, कलेश के साथ घर में बीमारी बनी रहती है. अक्सर इन घरों में गंभीर बीमारियां बन जाती हैं.
अगर आपका मीटर गलत दिशा में लगा है तो करें यह उपाय : प्रयास करें कि आपका विद्युत मीटर सही दिशा में लगाया जा सके जिससे भविष्य में आपको धन और स्वास्थ्य से संबंधित कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. यदि विद्युत मीटर को बदल पाना संभव नहीं है तो दक्षिण पूर्व कोने में सरसों के तेल का दिया जलाना प्रारंभ करें. यदि मुख्य द्वार पर टाइम स्थान पर विद्युत मीटर नहीं लगाया जा सकता है तो एक बड़ा डिजिटल फोटो बनवाकर उसमें वास्तु दिशाओं को इंगित करते हुए ईशान कोण अथवा आग्नेय कोण में मीटर को स्थापित करें.