राजनीती

वोटिंग से पहले आप को सता रहा ये डर, झुग्गी बस्तियों में लगाईं टीमें

नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है। वोटिंग से पहले आज की रात से लेकर मतदान होने तक झुग्गियों में गड़बड़ी करने वालों पर आम आदमी पार्टी (आप) की नजर रहेगी। आप ने झुग्गी बस्तियां में नजर रखने के लिए कई टीमें लगाईं हैं। इन बस्तियों में रहने वाले अपने समर्थकों को भी जिम्मेदारी दी गई है । पार्टी के कार्यकर्ता भी झुग्गियों के मतदाताओं के संपर्क में रहेंगे। आम आदमी पार्टी का मुख्य मकसद विपक्षी दलों द्वारा झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं को प्रभावित करने से रोकना है। यहां बता दें कि झुग्गी बस्तियों का मतदाता पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को मतदान करता रहा है। यह मतदाता कभी कांग्रेस के लिए मतदान जरूर करता था, मगर जब से आम आदमी पार्टी ने फ्री की रेवड़ियां बांटनी शुरू की हैं तब से मतदाताओं ने आप की ओर रुख कर लिया। मगर इस बार के विधानसभा चुनाव में आप इस बात को लेकर आशंकित है कि झुग्गी बस्तियों के मतदाता को विपक्षी दल अपनी ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए आप खासकर भाजपा को लेकर यह बात लगातार कहती रही है कि अगर भाजपा सत्ता में आ गई तो दिल्ली से झुग्गियां हटा दी जाएंगी, झुग्गी बस्तियों के लोगों को भी यह बात आप समझने की कोशिश कर रही है। यहां तक कि भाजपा के झुग्गी प्रवास अभियान को भी छलावा बताती है। मगर अब जब मतदान की तारीख अगले दिन है इसे देखते हुए आप पूरी जी-जान से लगी है कि झुग्गी बस्तियों के मतदाता को विपक्षी दल किसी तरह का प्रलोभन ना दे पाएं और उन्हें प्रभावित न कर पाएं। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों में रहने वाले अपने समर्थकों को सतर्क किया है। वहीं, झुग्गियों में रहने वाले अपने समर्थकों को बाकायदा दिल्ली भर में टीमें लगा दी हैं, उन्हें किसी भी घटना के वीडियो बना लेने के निर्देश हैं। जिनकी ड्यूटी इस बात का पता करने पर रहेगी कि कौन से प्रत्याशी का कोई व्यक्ति झुग्गी में आता है और किस बात को लेकर लोगों से बात करता है। आप यहां तक कहती आ रही है कि भाजपा वाले वोट खरीदने के लिए पैसे देकर झुग्गी बालों से पहले ही उंगली पर स्याही तक लगवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button