उत्तराखंड

पुलिस ने की 118 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई

पिथौरागढ़। सार्वजनिक /धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 118 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। अवैध शराब तस्करी, ट्रैफिक रूल तोड़ने व कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने जनपद पुलिस को निर्देश दिये हैं । जिस क्रम में, विगत दिवस देर रात्रि तक पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जारदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी, उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मनराल, महिला कांस्टेबल तनुजा कुमारी, कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला, कांस्टेबल दीपक फर्त्याल द्वारा एक गुप्त सूचना पर सुवालेख रोड पर स्थित एक भोजनालय में शराब बेचने/परोसने पर दुकान संचालक मान सिंह पुत्र पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम मलान झूणी, थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अतिरिक्त कार्रवाई: जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 118 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button