बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान
BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई प्लेयर्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट का पैसा नहीं दिया है. फ्रेंचाइजी ने यहां तक कि टीम होटल का पेमेंट भी क्लीयर नहीं किया है. ना ही उनकी ओर से किए गए कॉल का जवाब दे रही है. इससे खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरबार राजशाही ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के वापस जाने के लिए रिटर्न टिकट का भी इंतजाम नहीं किया है. नतीजा ये हुआ कि लोकल प्लेयर्स तो किसी तरह होटल से निकल गए. लेकिन कुछ ओवरसीज प्लेयर्स ढाका के होटल में ही फंस गए हैं.
ये विदेशी खिलाड़ी होटल में फंसे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के अफताब आलम, वेस्टइंडीज के मार्क डियाल और मिगेल कमिंस के साथ जिम्बाब्वे के रेयान बर्ल को अभी तक उनके कॉन्ट्रैक्ट का पूरा पैसा नहीं मिला है. हालांकि, इनमें से दो खिलाड़ियों को 25% फीस दे दी गई है. लेकिन दूसरे प्लेयर्स को अभी तक कोई भी पैसा नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं इन्हें 11 दिनों से डेली अलाउंस भी नहीं दिए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शफीक रहमान ने इन सभी को उनके देश वापस भेजने के लिए टिकट के इंतजाम करने का ऐलान कर दिया है. जब विदेशी प्लेयर्स के फंसने की खबर से बवाल मचा, तब जाकर ये घोषणा की गई.
मालिक का भी कार जब्त
दरबार राजशाही के मालिक चट्टोग्राम में भी टीम होटल का पैसा नहीं चुका पाए थे. इसके उनके रूम के बाहर के सिक्योरिटी गार्ड बैठा हुआ पाया गया था. ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी. बाद में पता चला कि होटल के कर्मचारियों ने पेमेंट को लेकर उनके कार को जब्त कर लिया था. हाल ही में दरबार राजशाही के कई खिलाड़ी बकाया राशि नहीं मिलने के चलते बगावत पर उतर गए थे. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में जाने और मैच खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मामले में दखल दिया. उसने एक कमेटी बनाई. इस एक्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने जल्द ही फीस देने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई.
बस ड्राइवर ने जब्त किया किट बैग
दरबार राजशाही ने खिलाड़ियों के ही नहीं बल्कि टीम के बस ड्राइवर के भी पैसे नहीं दिए हैं. इसके बाद गुस्से में आकर ड्राइवर ने सभी खिलाड़यों के किट बैग को बस में ही लॉक करके रख लिया है. इसमें कुछ खिलाड़ियों के सामान भी हैं. उसने साफ कहा कि जब तक उसकी सैलरी नहीं मिलती वो उनका किट बैग वापस नहीं करने वाला है.