वैलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंधेंगे प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी
‘छिछोरे’ फेम अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी होगी। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों तस्वीरें शेयर करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार बयां करते रहते हैं। प्रतीक और प्रिया ने पिछले साल सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
कब करेंगे ये दोनों शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैलेंटाइन डे के मौके पर ये दोनों शादी करने वाले हैं। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि यह शादी समारोह प्रतीक बब्बर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आयोजित होगा। हालांकि, शादी के बारे में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे मिले प्रतीक और प्रिया
चर्चित अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया बनर्जी को उनके जन्मदिन के दो दिन पहले नवंबर 2023 में प्रपोज किया था, फिर इन्होंने जनवरी 2024 में सगाई करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। एक बातचीत में प्रतीक ने कहा था, “मैं तलाक के दौर से गुजर रहा था और प्रिया की भी सगाई टूट चुकी थी। तभी मैं साल 2020 में उनके डीएम पर फिसल गया था। तलाक के बाद ये सब करने से मैं झिझक रहा था, लेकिन मैंने समझा वह मेरी जिंदगी है।”
इस वजह से टूटी थी पहली शादी
इससे पहले प्रतीक की शादी सान्या सागर से हो चुकी थी और शादी के चार साल बाद 2023 में इन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। इस तलाक के बारे में प्रतीक कहा था, “तलाक लेना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला फैसला था उस समय मैं सही हालत में नहीं था। हमारे रिश्ते में धीरे-धीरे मन मुटाव बढ़ता गया, जिसने इस गलत निर्णय को जन्म दिया। अगर तलाक ना होता तो शायद मैं इस महिला (प्रिया बनर्जी) से ना मिल पाता।”