देश

पटना एयरपोर्ट और आईआईटी विस्तार,मखाना बोर्ड की स्थापना

मोदी सरकार : बजट से बिहार साधने में जुटी मोदी सरकार ने 7 बड़ी घोषणा की है. इन घोषणाओं के जरिए बिहार के अलग-अलग इलाके को साधा गया है. जहां पटना एयरपोर्ट और आईआईटी के विस्तार की बात कहकर बिहार के मगध को साधने की कोशिश की है. वहीं मखाना बोर्ड के जरिए मिथिलांचल को साधा गया है. वेस्टन कोशी केनाल के जरिए सीमांचल और बिहटा के जरिए शाहाबाद के लोगों को लुभाने की कोशिश की है. मोदी सरकार के इन घोषणाओं को इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

नीतीश की राह आसान करने की कोशिश
बिहार में चुनावी साल में स्पेशल स्टेटस की मांग सुर्खियों में है. चुनावी साल होने की वजह से पार्टियां इस मुद्दे को खूब उठा भी रही है. एक वक्त में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश खुद मांग रहे थे. केंद्र ने स्पेशल स्टेटस तो बिहार को नहीं दिया है, लेकिन 7 बड़ी घोषणाएं कर नीतीश की राह जरूर आसान करने की कोशिश की है. नीतीश केंद्र की सरकार में प्रमुख हिस्सेदार हैं. वहीं बिहार में केंद्रीय सत्तारूढ़ बीजेपी नीतीश के चेहरे पर ही बिहार चुनाव में उतरने का फैसला किया है.

मिथिलांचल से सीमांचल तक 7 बड़ी घोषणाएं
1. बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. बोर्ड के जरिए मखाना के कारोबार को सुलभ किया जाएगा. साथ ही किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

2. आईआईटी पटना का विस्तार होगा. विस्तार के तहत नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. साथ ही आईआईटी की सीटें भी बढ़ाई जाएगी. आईआईटी पटना की स्थापना साल 2008-08 में हुई थी.

3. बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोला जाएगा. यह कहां खुलेगा, अभी इसका फाइनल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह जमुई या हाजीपुर में खोला जा सकता है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय अभी हाजीपुर सांसद चिराग पासवान के पास है.

4. वेस्टर्न कोसी कैनाल काम के लिए भी अलग से बजट देने की घोषणा सरकार ने की है. इसके हो जाने से बिहार के दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिचाई का काम आसान हो जाएगा. इसकी लंबे वक्त से मांग की जा रही है.

5. बिहटा एयरपोर्ट के भी विस्तार की बात कही गई है. यह एयरपोर्ट अभी निर्माणाधीन है. यहां आधुनिक सुविधाएं देने की बात कही गई है.

6. पटना एयरपोर्ट के विस्तार की बात कही गई है. पटना बिहार की राजधानी है और यहां लंबे वक्त से आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट की मांग की जा रही है.

7. बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई है. यह एयरपोर्ट भागलपुर, राजगीर के अलावा सोनपुर में प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि निर्मला ने इसी की घोषणा केंद्रीय बजट में कर दी है.

243 सीटों पर इस साल के आखिर में चुनाव
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार की एनडीए का मुकाबला सीधे इंडिया गठबंधन से है.2020 में काफी क्लोज मुकाबले में एनडीए को जीत मिली थी.

 

Related Articles

Back to top button