दिल्ली पुलिस ने ‘बीटिंग रिट्रीट’ अभ्यास के लिए यातायात व्यवस्था की जारी, 29 जनवरी को विजय चौक पर अभ्यास
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के अभ्यास के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए विस्तृत यातायात व्यवस्था के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है।
दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर यातायात
परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक), रायसीना रोड (कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड चौराहे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया "27 और 28 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह, बीटिंग रिट्रीट समारोह रिहर्सल के मद्देनजर, यात्रियों को सुचारू आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था का पालन करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी जाती है।"
DTC और अन्य सिटी बसों को सामान्य मार्गों से हटाने का निर्णय
मोटर वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा।