छत्तीसगढ़राज्य

 हाईवे पर दौड़ी ‘द बर्निंग कार’, मचा हडक़ंप, चालक की समझदारी से टली बड़ी दुर्घटना

बिलासपुर । चकरभाठा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर देर  शाम शाम एक कार ने ‘द बर्निंग कार’ का रूप ले लिया, जिससे सडक़ पर अफरा-तफरी मच गई। बिलासपुर से चकरभाठा की ओर जा रहे इस कार में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सडक़ किनारे रोका और तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। तेज लपटों और धुएं से हाईवे पर लोगों में दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि सडक़ पर चल रहे वाहन रुक गए और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोग ट्रक के पास जाने से डर रहे थे, वहीं आग की ऊंची लपटें कार को पूरी तरह से घेर चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच, हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि कार के इंजन में तकनीकी खराबी और स्पार्किंग के कारण आग लगी। घटना के वक्त कार खाली था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। हादसे के दौरान कार की हालत ऐसी थी जैसे आग का गोला सडक़ पर दौड़ रहा हो। चालक की समझदारी और पुलिस-दमकल की त्वरित कार्रवाई ने इस हादसे को बड़ा रूप लेने से बचा लिया।

Related Articles

Back to top button