छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में छुट्टी पर रोक, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आदेश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है. राज्य के साथ ही जिला और अब ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डीपीआई के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर आदेश जारी कर दिए हैं. डीपीआई से मिले निर्देश के आधार पर अब शिक्षकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं जिन शिक्षकों ने एक महीने पहले छुट्टी के लिए आवेदन किया था, उनके सभी आवेदन और स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. चुनाव की घोषणा के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है.

अब जिला निर्वाचन अधिकारी ही स्वीकृत करेंगे छुट्टियां

प्रदेश में 20 जनवरी को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके बाद अब जिन शिक्षकों को छुट्टी की जरूरत है, वे वास्तविक कारणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर के पास जाकर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर जिला निर्वाचन अधिकारी को छुट्टी का कारण सही लगता है तो वे निर्णय लेकर छुट्टी मंजूर कर देंगे.

शिक्षक सबसे ज्यादा चुनाव कराते हैं

आपको बता दें कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय, जिला पंचायत, पंच के सभी चुनावों में सबसे अहम भूमिका शिक्षकों की मानी जाती है. चुनावों में सबसे ज्यादा ड्यूटी शिक्षकों की होती है. इनके द्वारा बीएलओ के रूप में काम कर मतदाता सूची तैयार और अपडेट की जाती है, ऐसे में अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव इन शिक्षकों के कंधों पर हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ड्यूटी इनकी ही रहने वाली है.

Related Articles

Back to top button