राज्य

पंजाब पुलिस में 10 हजार नई भर्तियां, थानों की हालत सुधारने के लिए 450 करोड़ का निवेश

बठिंडा। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के थानों व पुलिस लाइनों की दशा शीघ्र ही सुधरेगी। इसके लिए पुलिस विभाग हुडको से 450 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पुलिस इंफ्रास्ट्रक्टर एवं बिल्डिंगों पर खर्च किए जाएंगे।

पंजाब पुलिस में होंगी 10 हजार नई भर्तियां
पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए फरवरी माह में 140 पुलिस थानों को नई गाड़ियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस फोर्स में कमी पूरी करने के लिए लगभग दस हजार नई भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।

बठिंडा जोन के डीआईजी, एसएसपीजी व अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सांझा की।

आंतकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को नहीं बख्शेगी पुलिस
डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब में अलगाववाद, आतंकवाद व खालिस्तान समर्थकों के लिए कोई स्थान नहीं है तथा इनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।

उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जहां भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां किसी भी प्रकार की चूक सहन नहीं होगी। अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहले ही सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करें।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके।

आयोग के आदेश पर केजरीवाल की सुरक्षा से हटाई पंजाब पुलिस
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियों की इनपुट लगातार खुफिया विभाग से मिल रही हैं। दिल्ली चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद दिल्ली पुलिस से मिली सूचना पर पंजाब पुलिस के जवान वापस बुला लिए गए हैं। डीजीपी पटियाला पुलिस लाइन में 20 पीसीआर बाइक्स को हरी झंडी देने पहुंचे थे।

सीएम के फरीदकोट का कार्यक्रम रद्द
बता दें कि वीरवार को फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम और रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले। वहां खालिस्तान के झंडे भी लगे थे। स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होना था, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल होने वाले थे।

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिख्स फार जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर नारे लिखे जाने और खालिस्तान के झंडे लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी। जिसके बाद फरीदकोट में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री मान का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button