कोरबा, कोरबा जिले के मानिकपुर में संचालित खुले मुहाने की कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ। कोयले से लदे एक ट्रैलर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा हैं की घटना कोयला डंप करने के दौरान हुई जब ट्रैलर वाहन के केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे-तैसे वाहन चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी तरह जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।वाहन चालक पुनिराम ने बताया कि वह कोयला लोड करके मानिकपुर खदान के सीएचपी साइडिंग में खाली करने जाने वाला था। जैसे ही वह ट्रक स्टार्ट करने वाला था, अचानक वाहन में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही चालक ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और चालक का बयान दर्ज किया। जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना एसईसीएल मानिकपुर खुले मुहाने की कोयला खदान के कांटा नंबर 3 की है, जहां पर खड़े कोयला से भरे ट्रैलर में आग लग गई। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
कलेक्टर साहब नेहरू चौक से कुदुदण्ड मंगला मुख्य मार्ग को भी सिम्स के तर्ज पर निरीक्षण कर लेते
May 15, 2024
स्वास्थ्य अधोसंरचना कार्य भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप समय सीमा में करें पूर्ण : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
January 22, 2025
Check Also
Close