राज्य

7 दिन बाद मिला रांची के धुर्वा डैम से लापता छात्रा का शव, पढ़ाई को लेकर था घरेलू विवाद

रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी अनुष्का को पढ़ाई करने के लिए दबाव बना रहा था. इसी दबाव के चक्कर में आकर परिजनों से छात्रा का मामूली विवाद हो गया. फिर क्या था, छात्रा घर छोड़कर लापता हो गई. परिजन काफी खोज बीन कर रहे थे. इसी बीच आज रांची के ही धुर्वा डैम से एक लड़की का शव बरामद किया गया.

7 दिन बाद मिला शव
स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकलवाया. उसकी पहचान और तहकीकात में जुट गई थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि मृतक छात्रा अनुष्का ही है, जो लगभग 7 दिनों पहले रांची के ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया से लापता थी. इधर मृतका के परिजन भी डैम पर पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान की. लगभग 7 दिनों से लापता बेटी जिसकी तलाश में परिजन दिन-रात परेशान थे. उसी का शव डैम से बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

पढ़ाई को लेकर लगाई थी डांट
परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया है. मृतक अनुष्का पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. इसी को लेकर उसके परिजनों ने उसे डांट फटकार लगाई थी. उस पर लगातार पढ़ाई करने का दबाव दिया जाता था. इसी बीच वह 14 जनवरी को घर से एकाएक चुपके से निकल गई. परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए थे हालांकि उसका कुछ आता पता नहीं चला. इसी बीच घटना के लगभग 7 दिनों बाद रांची के धुर्वा डैम से अनुष्का का शव बरामद हुआ है. नगरी थाना की पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button