रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज सालेम इंग्लिश स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच छत्तीसगढ़ सिक्खसमाज और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिये कार्यषाला का हुआ आयोजन। छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने भी छात्र-छात्राओं को कियासंबोधित दी जरुरी जानकांरियां छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा स्कूलोंमें कैंप लगाकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर लगातार कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा अपनेसामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभीस्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को तथा उनके परिवारों को सभी तरह केसाइबर क्राइम से बचाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने साइबर अपराधियों की ठगी केतरीकों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए गये। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकताअभियान के दौरान सालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओंने समाज द्वारा दी जा रही जानकारियों को बहुत बारीकी से सुना अनेक सवाल किये औरअनेक सुझाव भी दिये। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान सेप्रभावित होकर सालेम इंग्लिश स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं साइबर जन जागरूकता केलिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव कीबात कही जा सकती है। पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल से पिछले दिनो की जा चुकी है। सालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल केछात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है ? और उससे बचने के उपाय बता करउन्हें वॉलिंटियर के रूप में तैयार किया गया, ताकि वह अपने माता पिता, घर केसदस्यों, पड़ोसियों दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों सहित अपने अन्य मित्रों कोमोबाइल पर आने वाले कॉल, मैसेज, लिंक के माध्यम से ठगी करने वालों से बचने औरसुरक्षित रहने की जानकारी देकर इस अभियान में जोड़कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिकाका निर्वहन करते हुए साइबर क्राइम करने वालों के अपराध के झांसे में आने सेलोगों को बचा सके और शासन – प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन केसहयोगी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्षसुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंपकी शुरुआत राजधानी से की जा रही है बाद में इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के अन्यशहरों के स्कूलों में भी किया जाएगा।श्री सिंघोत्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान सेप्रभावित होकर सालेम इंग्लिश स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं साइबर जन जागरूकता केलिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव कीबात कही जा सकती है। सिक्ख समाज से एडवोकेट कुमारी सेजल कौर मक्कड़ ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की बारीकियों के बारे मे विस्तारसे बताया उन्हे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में जुड़ने प्रेरित किया। इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भीमहत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेशकुमार मिश्रा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस महाअभियान मेंछत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रह कर ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे मेंजानकारी साझा कर रहे है। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइमजन जागरूकता अभियान में सालेम इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति रुपा सैमुअल, डाइसेसऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव नितिन लॉरेन्स, छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्षसुखबीर सिंघोत्रा, बलविन्दर सिंह सैनी, इन्दरवीर सिंह कोहली, कुलदीप सिह मोंगा,आतमजीत सिंह मक्कड़, सुरजीत सिह छाबड़ा, बॉबी चावला, मन्दीप सिंह, हरविन्दर सिंहखालसा, मन्जीत सिंह पुलिस विभाग के अधिकारी साइबर एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
स्मार्ट सिटी की सड़क का जल्द काम शुरू, वर्क ऑर्डर जारीJanuary 21, 2025