मध्यप्रदेशराज्य

चाइनीज मांझे से गला कटने पर छात्र की मौत, मोटरसाइकिल चला रहा था छात्र

इंदौर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में चाइनीज मांझे की वजह से गंभीर हादसे हो चुके हैं। मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते समय युवा हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला इंदौर जिले से सामने आया है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है।

बाइक पर गैस सिलेंडर लेने जा रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र का रहने वाला हिमांशु मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर गैस सिलेंडर लेने जा रहा था। तभी वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मृतक हिमांशु महू के भैरूलाल पाटीदार कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस मांझे की वजह से मौत हुई, वह टूट रहा है। ऐसे में यह दावा नहीं किया जा सकता कि यह चाइनीज मांझा था।

इससे पहले भी हो चुकी हैं मौतें

मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई इस घटना से पहले भी जबलपुर, बैतूल और धार जिले में युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं। बैतूल में चाइनीज मांझे की वजह से एक डॉक्टर की नाक कट गई थी। वहीं, धार में एक युवक की गर्दन में चाइनीज मांझे की वजह से 7 इंच गहरा घाव हो गया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button