रायपुर। राजधानी में भूमि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें महेश कोडवानी और भारती कोडवानी नामक पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सिविल लाइन्स थाना में दर्ज कराया गया है। एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने प्रार्थी दीपक रहेजा के साथ 1.90 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन का सौदा किया था, लेकिन तकनीकी त्रुटियों के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसके बावजूद, आरोपियों ने सौदे के एवज में प्रार्थी से लिए गए 75 लाख रुपये की राशि लौटाने से इंकार कर दिया। यह सौदा मंदिर हसौद के खसरा नंबर 788/2, 788/3, 789/1, 789/2, और 790/3 पर हुआ था, जिनकी कुल रकबा 2.4270 हेक्टेयर (करीब 06 एकड़) थी। आरोपियों ने प्रार्थी को मौके पर ले जाकर जमीन दिखाई और सौदा किया, जिसमें खसरा नंबर 788/3 का 2.36 एकड़ क्षेत्र को दिखाया। बाद में प्रार्थी को यह जानकारी मिली कि खसरा नंबर 788/3 की कोई वास्तविक जमीन नहीं है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खसरा नंबर 788/3 में किसी भी प्रकार की सही भूमि का लेन-देन नहीं किया था। पुलिस ने अब इस धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
Related Articles
कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना व सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना से क्षिप्रा में प्रवहमान होगा अविरल जल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
January 13, 2025
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया होटल ब्लिज इंटरनेशनल में नेचुरोपैथी सेंटर और कला प्रदर्शनी का उदघाटन
May 27, 2024
Check Also
Close
-
नए साल में बजट की तैयारी का शेड्यूल तयJanuary 3, 2025