मनोरंजन

सोनाक्षी संग नाराजगी की अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया जवाब, कहा……

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी की खबरें जब से सामने आई हैं, तभी से ऐसी अफवाह थी कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे. तमाम ऐसे दावे किए जा रहे थे कि दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हाअपनी बेटी से नाराज हैं और उनकी शादी में नहीं आएंगे. वहीं अब इन सब दावों पर सीधा शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्शन दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा का बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने की अफवाहों पर कहना है कि फ्रस्टेटेड लोग सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. 

सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने की अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा

खास बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने की अफवाहों को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. शत्रुघ्न ने कहा- 'मुझे बताइए, ये लाइफ किसकी है? ये मेरी इकलौती बेटी की जिंदगी है, जिसपर मुझे नाज है और जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं. वो मुझे अपनी स्ट्रेंथ का पिलर बुलाती है, मैं शादी में जरूर जाऊंगा. मुझे क्यों नहीं शामिल होना चाहिए या मैं क्यों नहीं जाऊंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी और मेरी खुशी उसकी खुशी है. उसके पास अपने पार्टनर को चुनने का, शादी की बाकी डिटेल्स चुनने का पूरा अधिकार है.'  

अफवाह फैलाने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा का दो टूक जवाब

शत्रुघ्न सिन्हा ने खास बातचीत में बताया- 'मैं अपने राजनीतिक कामों के लेकर दिल्ली में बहुत व्यस्त हूं. इस समय मेरा मुंबई में होना बताता है कि ना केवल उसके (सोनाक्षी) मजबूती के पिलर के रूप में बल्कि उसके असली कवच के रूप में यहां मौजूद हूं. उन्होंने कहा कि सोनाक्षी और जहीर को साथ रहना है. वह साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.' साथ ही शत्रुघ्न ने कहा- 'जो झूठ फैला रहे हैं, वो इस खुशी के मौके से नाराज हैं और कुछ नहीं बस झूठ फैला रहे हैं. मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सतर्क करना चाहूंगा- खामोश, यह आपका काम नहीं है, अपने काम से काम रखें.'  

Related Articles

Back to top button