छत्तीसगढ़राज्य

बौखलाए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से नहीं आ रहे बाज, पुलिस कैंप पर दागे रॉकेट लांचर

नारायणपुर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और मुठभेड़ में माओवादियों को मार गिरा रहे हैं. वहीं जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

नक्सलियों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी पुलिस कैंप में हमला किया है. पुलिस कैंप में नक्सलियों ने लगातार बीजीएल रॉकेट लांचर दागे. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजीएल रॉकेट जवानों के पास गिरता है. लेकिन उसके फटने से पहले जवान भाग जाते हैं और उसके बाद जोरदार धमाका होता है.

इस हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एक्सचेंज फायर किया. यह मामला कोहकामेटा थाना इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button