राज्य

मुजफ्फरपुर में दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर व काजीमोहम्दपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान शिक्षक व जूनियर इंजीनियर की हत्या करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गए। दोनाें बदमाशों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एसएसपी ने कहा कि जेई व शिक्षक से लूटे गए मोबाइल इन दोनों के पास से जब्त किए गए हैं। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।विदित हो कि सोमवार की सुबह अहियापुर चौराहे के निकट शिक्षक गोपाल कुंवर (54) की लूट के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

इसके पूर्व शनिवार की सुबह काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड आर्मी कैंप इलाके में लूट के दौरान ही निजी कंपनी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सकरा फरीदपुर के मो. हारिस की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। दोनों घटनाओं के मिले फुटेज में बदमाशों के उम्र, तस्वीर व हुलिए एक ही जैसे लग रहे थे।इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में बुधवार की देर रात बखरी के समीप बदमाशों ने पुलिस को देख गोली चलाई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसी में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी है।

Related Articles

Back to top button