खेल

युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की अपनी पहली जीत

युगांडा ने गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच जीता। रियाजत अली शाह की धैर्यपूर्ण 33 रनों की पारी की बदौलत युगांडा ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराया।युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पीएनजी की शुरुआत बेहद खराब रही। असदवाला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टोनी ऊरा 1 रन बनाकर आउट हुए। इन दो शुरुआती झटकों से पापुआ न्यू गिनी उबर नहीं सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

लेगा सियाका ने 12 और हिरी ने सर्वाधिक 15 रन की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। पीएनजी की पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रन बनाकर आउट हो गई। युगांडा की तरफ से रामजनी, क्येवूता, जुमा मियाजी और फ्रैंक नसूबूगा को दो-दो विकेट मिले। ब्रायन मसाबा को एक विकेट मिला।78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की भी शुरुआत खराब रही। रोजर मुकासा (0) और साइमन सेसाजी (1) रन बनाकर आउट हुए। रॉबिंसन ओबुया भी 1 रन का योगदान दे सके।

Related Articles

Back to top button