छत्तीसगढ़राज्य

रेस्टोरेंट में लगी थी जुए की फड़, 8 जुआड़ी पकड़ाए, ढाई लाख नगद और 11 मोबाइल जप्त

बिलासपुर । पुलिस ने रेस्टोरेंट में जुआ खेलते हुए 08 लोगों को पकड़ा है। जुआडयि़ों के कब्जे से 02 लाख 53 हजार रूपये नगद और 11 मोबाइल के अलावा 52 पत्ती तास जप्त किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भरनी के हाली डे फैमिली रेस्टोरेंट के पास कुछ लोग काटपत्ती जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर बताए स्थान में जाकर पुलिस ने रेड की तो 01. रामेश्वर गुपता पिता स्व कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर 02. राजू सोनी पिता बालाराम सोनी उम्र 50 वर्ष सा.जबड़ापारा सरकंडा थाना सरकंडा 03. टंकेश साहू पिता सोनू राम साहू उम्र 45 वर्ष सा. नगरौड़ी थाना चकरभांटा 04.असगर अली पिता मोह. साकिर उम्र 42 वर्ष सा. ताज होटल के पास देवरीखुर्द थाना तोरवा 05. अमित वाधवानी पिता परस वाधवानी उम्र 39 वर्ष सा. सिंधी कालोनी बिलासपुर थाना सिविल लाईन्स 06. नितीन हरपाल पिता विद्याचंद हरपाल उम्र 34 वर्ष सा.सिंधी कालोनी बिलासपुर थाना सिविल लाईन्स 07. श्याम जायसवाल पिता फौदूरा जायसवाल उम्र 42 वर्ष सा. भरनी थाना सकरी 08. विकास गुप्ता पिता वी के गुप्ता उम्र 44 वर्ष सा. जूना बिलासपुर काटपत्ती जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने फ? से 01 लाख 65 हजार रूपये, 11 नग मोबाइल, 52 पत्ती तास और पास से 88 हजार रूपये नगदी जुमला 02 लाख 53 हजार रूपये को गवाहों के सामने जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ देहाती नालसी पर से नंबरी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 151, 107, 116(3) जा. फौ. के तहत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

नाम आरोपी

  • रामेश्वर गुप्ता पिता स्व कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर
  • राजू सोनी पिता बालाराम सोनी उम्र 50 वर्ष सा.जबड़ापारा सरकंडा थाना सरकंडा
  • टंकेश साहू पिता सोनू राम साहू उम्र 45 वर्ष सा. नगरौड़ी थाना चकरभांटा
  • असगर अली पिता मोह. साकिर उम्र 42 वर्ष सा. ताज होटल के पास देवरीखुर्द थाना तोरवा
  • अमित वाधवानी पिता परस वाधवानी उम्र 39 वर्ष सा. सिंधी कालोनी बिलासपुर थाना सिविल लाईन्स
  • नितीन हरपाल पिता विद्याचंद हरपाल उम्र 34 वर्ष सा.सिंधी कालोनी बिलासपुर थाना सिविल लाईन्स
  • श्याम जायसवाल पिता फौदू राम जायसवाल उम्र 42 वर्ष सा. भरनी थाना सकरी
  • विकास गुप्ता पिता व्ही के गुप्ता उम्र 44 वर्ष सा. जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली 

Related Articles

Back to top button