छत्तीसगढ़राज्य

छेड़खानी के आरोपी 3 शिक्षकों को हुई 6 माह की सजा

नारायणपुर

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एडका के तीन शिक्षकों नरेंद्र सिंह ठाकुर पिता स्व. झाड़ी ठाकुर उम्र, 56 वर्ष निवासी बखारू पारा जिला नारायणपुर, नारायण प्रसाद देवांगन पिता स्व. युगल प्रसाद देवांगन उम्र 56 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार जिला नारायणपुर, धर्मेंद देवांगन पिता विष्णु प्रसाद देवांगन उम्र 53 वर्ष निवासी देवांगन पारा जिला नारायणपुर के द्वारा 8 युवतियों से छेडखानी के आरोपी शिक्षकों को कोंडागांव अपर न्यायालय ने अजमानतीय धारा 294,354, 354 सी, 34 भादस. धारा 10 पास्को एक्ट एवं धारा 3(1) ब, 3 (2)(1 क), 3 (2 ) वीआईआई एक्ट के तहत तीनो आरोपी शिक्षकों को 06 माह की सजा सुनाई है।

Related Articles

Back to top button