विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे पर आपराधिक मुकदमे का ट्रायल शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर 2018 में रिवाल्वर की खरीद और कब्जे से जुड़े तीन गंभीर आरोपों के मामले में डेलावेयर में आपराधिक मुकदमा शुरू हो गया है। दोषी पाए जाने पर अधिकतम 25 साल जेल की सजा हो सकती है।हंटर बाइडन का मुकदमा मैनहट्टन जूरी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। जूरी चयन के लिए प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ हंटर बाइडन डेलावेयर में एक संघीय अदालत पहुंचे। यह ट्रायल दो सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। उन पर 2018 में कोल्ट कोबरा रिवाल्वर खरीदते समय भरे गए फार्म में गलत जानकारी देने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया था कि वह ड्रग नहीं लेते हैं। साथ ही अवैध रूप से 11 दिनों तक बंदूक अपने पास रखी थी। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और तर्क दिया है कि न्याय विभाग द्वारा उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

हंटर बाइडन पर मुकदमा डेविड वीस द्वारा चलाया जा रहा है, जो ट्रंप द्वारा नियुक्त अटार्नी हैं। उन्हें बाइडन प्रशासन द्वारा विशेष अभियोजक के रूप में पदोन्नत किया गया है। बेटे को दोषी पाए जाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन उन्हें माफ कर सकते हैं, लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। हंटर बाइडन को कैलिफोर्निया में कर संबंधी आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे का समर्थन किया है, लेकिन न्याय विभाग द्वारा उसके अभियोजन को प्रभावित करने या समाप्त करने के लिए कोई कथित प्रयास नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button