देश

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, कल ही अमेठी-रायबरेली पर हुई थी चर्चा…

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है।

हालांकि, इस नई लिस्ट में यूपी की उन दो सीटों की घोषणा नहीं की गई है, जिसका सभी इंतजार कर रहे थे।

बीते दिन केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में अमेठी और रायबरेली पर चर्चा हुई थी और फिर फैसला कांग्रेस नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था।

अब कांग्रेस ने आज जो लिस्ट जारी की है, उसमें ओडिशा के दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। संबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नागेंद्र प्रधान को टिकट दिया है, जबकि कटक सीट से सुरेश महापात्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस की लिस्ट में ओडिशा के विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के भी नाम हैं। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

इसमें जालेश्वर से देबी प्रसन्न चंद, बालासोर से मोनालिसा लेंका, जगतसिंहपुर से प्रतिमा मलिक, बारीपाडा से प्रमोद कुमार, बरचना से अजय समल, पलहारा से फकीर समल को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस की लिस्ट में ओडिशा के विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के भी नाम हैं। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

इसमें जालेश्वर से देबी प्रसन्न चंद, बालासोर से मोनालिसा लेंका, जगतसिंहपुर से प्रतिमा मलिक, बारीपाडा से प्रमोद कुमार, बरचना से अजय समल, पलहारा से फकीर समल को उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button