उत्तराखंड

प्राविधिक कार्यकर्ता ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन

देहरादून, 23 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता नाज़मा परवीन के द्वारा रा.प्रा.वी. में बच्चो एव शिक्षिकाओ को साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, घोटालों के, फ्रॉड वेबसाइट, ऑनलाइन संदेश या सोशल मीडिया साईट्स के बारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मेरे द्वारा वहां उपस्थित बच्चो को बताया गया कि साइबर अपराध, कंप्यूटर, नेटवर्क, या इंटरनेट का इस्तेमाल करके किया जाने वाला अपराध है। हमें फोन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए क्योंकि फोन के माध्यम से बहुत से साइबर अपराध हो रहे हैं। जैसे साइबर जबरन वसूली, पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी,कंप्यूटर से व्यक्तिगत डेटा हैक करना, फ़िशिंग, अवैध डाउनलोडिंग, साइबरस्टॉकिंग, वायरस प्रसार, सॉफ़्टवेयर चोरी आदि। साइबर अपराध से बचने के लिए सोशल मीडिया पर कम से कम समय बिताया करें किसी अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करें साइबर फ्रॉड के लिए अपराधी आपका फोन पर ओटीपी के माध्यम से आपसे आपकी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं जिसके जरिए वह आपके बैंक खाते से आपका धन तथा अन्य जानकारी लेकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं कभी किसी अनजान व्हाट्सएप कॉल को ना उठाएं अपनी जानकारी किसी से साझा ना करें। साइबर फ्रॉड के लिए अपराधी ईमेल, मैसेज या वेबसाइट बनाकर ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि वो वैध कंपनी या व्यक्ति हैं। लोग इनके झांसे में आकर अपनी जानकारी लीक कर देते हैं और धोखे के शिकार हो जाते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी संदिग्ध या अजनबियों को कभी न दें। – फेसबुक, इंस्टाग्राम व जीमेल पर मजबूत पासवर्ड विकसित करने चाहिए, फोन पर गूगल पर सावधानी पूर्वक चलाएं और पासवर्ड किसी से शेयर ना करें। इसके अलावा पुलिस के नाम पर और आपके रिश्तेदारों के नाम पर भी फ्रॉड हो रहे हैं इसमें भी सावधानी रखें और पूरी जानकारी के बाद ही पैसों का लेनदेन करें। बच्चों पर नजर रखें और उनके द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल को सीमित रखें।किसी भी बैंक के गूगल में दिए गए टोल फ्री नंबरों पर कॉल न करें तथा किसी भी प्रकार की फ्रॉड की स्थिति में शीघ्र साइबर सेल नंबर 1930 पर तुरंत सूचित करें तथा नजदीकी पुलिस थाने व अपनी बैंक शाखा में संपर्क कर इसकी जानकारी उन्हें दी इसके अतिरिक्त उपस्थित प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने के सुझाव दिए तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई। इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। 14 दिसंबर 2024 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button