उत्तराखंड

दून योग पीठ ने की आत्म शांति के लिये विशेष प्रार्थना

देहरादून, 20 नवंबर । श्री गंगा सभा हरिद्वार के सहयोग से दून योग पीठ देहरादून द्वारा अभी हाल ही में देहरादून में हुई भीषण दुर्घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त बच्चों सहित देश के सभी सड़क दुर्घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों की आत्म शांति के लिये विशेष प्रार्थना की गई। श्री गंगा सभा हरिद्वार के सचिव उज्ज्वल पंडित ने विशेष प्रार्थना करवाई। इस अवसर पर अभियान संयोजक आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी ने बताया दून योग पीठ देहरादून द्वारा शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नई पीढ़ी को पहले संस्कार फिर बंगले कार का आहवान किया जा रहा है। साथ ही ओवर स्पीड और लाल बत्ती जंप से बचने और ट्रैफिक नियमों के पालन का आह्वान किया जा रहा है। देहरादून में जन जागरण और हरिद्वार में श्रद्धांजलि और विशेष पूजा अर्चना के बाद अभियान दल कुमाऊ मण्डल की ओर रवाना हो गया है। इस अवसर पर गंगा सभा के अवधेश कौशिक, डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button