उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवसेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य के विकास के लिए सघर्ष करने का संकल्प लिया।
उत्तराखंड राज्य के 24 वर्ष पूर्ण होने पर शिवसेना उत्तराखंड से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं सभी आन्दोलनकारियो को राज्य प्राप्ति की बधाई दी। इस अवसर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने शहीद स्थल पर जाकर राज्य के शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति एवं युवाओं के लम्बे संघर्षो के कारण ही ये राज्य प्राप्त हुआ, उन सभी बलिदानियों को शिव सेना ह्रदय से नमन करती हैं। उन्होंने कहा की 24 वर्ष पूर्ण होने पर भी आज तक राज्यवासियों को उनके मूल अधिकार प्राप्त नहीं हुये हैं। राज्य में बेरोजगारी, पलायन व भ्रष्टाचार के नासूर को दूर करने का संकल्प सभी शिवसैनिको ने लिया। इस अवसर पर शिवसेना विधि प्रकोष्ठ प्रमुख आशीष मित्तल, वासू परविदा, रोहित बेदी, मनमोहन साहनी, रवीश सिंह नेगी, फ़रीद अली, मोहित चौधरी, गोकुल परविन्दा, लक्ष्य बजाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button