उत्तराखंड

वर्चुअल माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में माह नवंबर के प्लान ऑफ एक्शन और तहसील विधिक सेवा समितियों के कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इसके अलावा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 के सफल आयोजन हेतु सभी को अपना सहयोग देने तथा अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु भी उचित दिशा निर्देश दिए गए। माह नवंबर के प्लान ऑफ एक्शन के तहत अपनी तहसील में मेडिकल चेक अप कैंप लगाने तथा कॉमर्शियल कोर्ट के मामलों के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। जिला देहरादून में चयनित नए प्राविधिक कार्यकर्ताओ के संबंध में भी बातचीत की गई।

Related Articles

Back to top button