उत्तराखंडराज्य

सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अब अधिकारी गांवों को लेंगे गोद: CM धामी ने दिए निर्देश, IAS-IPS और PCS अधिकारियों की होगी अहम भूमिका…

देहरादून: उत्तराखंडी प्रवासियों के गांवों को गोद लेने के बाद अब IAS-IPS और PCS अधिकारी गांवों को गोद लेंगे. जहां उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाना है. ताकि उस क्षेत्रों का और बेहतर विकास हो सके. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट जल्द ही योजना तैयार करेगा.

गांवों को गोद लेने के साथ ही अधिकारी अपनी नौकरी की शुरुआत के क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें काफी लंबा अनुभव है. ऐसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह कहा गया है कि वह अपनी नौकरी कि पहले जॉइनिंग के क्षेत्र को गोद लेंगे. इसमें कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के वक्त से कम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अधिकारी उत्तराखंड बनने के बाद पहले किस जिले में आकर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह उन स्थानों को गोद लें. इसके तहत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव का फायदा राज्य के विकास को मिलेगा. इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट को जल योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button