मध्यप्रदेशराज्य

परिवहन विभाग का सर्वर डाउन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के काम अटके

भोपाल । परिवहन विभाग का पोर्टल सुविधा से ज्यादा सिरदर्द बन चुका है। अकसर सर्वर डाउन होने के कारण घंटों इंतजार के बाद भी काम नहीं हो रहे हैं। सुबह से वाहनों से जुड़ा ‘वाहन पोर्टल’ और लाइसेंस से जुड़ा ‘सारथी पोर्टल’ डाउन हो गया। इसके कारण सुबह से शाम तक आवेदकों से लेकर अधिकारी तक परेशान होते रहे और काम अटका रहा।
लोगों की सुविधा के नाम पर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने पूरे देश में एक ही सर्वर की व्यवस्था लागू कर दी है। इसके साथ ही राज्य का जो अलग सर्वर था उसे बंद कर दिया गया है। इसके बाद से ही सुविधा के बजाय परेशानी बढ़ गई है। कल सुबह से विभाग से जुड़े दोनों सर्वर डाउन होने के कारण दिनभर काम अटके रहे। वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रांसफर, फाइनेंस कटवाना, रिन्युअल जैसे कामों से लेकर लाइसेंस से जुड़े कामों में नए लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस, टेस्ट, ट्रायल, डुप्लीकेट, रिन्युअल, कैटेगरी अपडेट जैसे काम नहीं हो पाए। कभी सर्वर शुरू होता और थोड़ी ही देर में बंद हो जाता। इसके कारण कई लोगों की फीस भी अटक गई। अब लोग फीस वापस पाने के लिए परेशान हो रहे हैं और सिस्टम काम के लिए दोबारा फीस जमा करने का संकेत दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कल काम का लोड इसलिए भी ज्यादा था, क्योंकि शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को काम शुरू हो रहा था, जिसके कारण दो दिनों की पेंडेंसी भी थी, लेकिन सर्वर डाउन होने से दिनभर लगभग सारे काम बंद ही रहे।

Related Articles

Back to top button