दुर्ग । भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में शराबी युवकों ने गेट खोल रहे गार्ड को कार से ऐसी ठोकर मारी की वह 10 फीट दूर जा गिरा। कार की ठोकर से गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्मृति नगर पुलिस ने शराबी युवकों को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन वैली में गुरुवार आधीरात की यह घटना बताई जा रही है। शराब के नशे में कार क्रमांक सीजी 07 बीजे 8877 में सवार युवक ग्रीन वैली पहुंचे। इसके बाद हॉर्न बजाना शुरू किया। हॉर्न की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड गेट खेल ही रहा था कि कार सवारों ने जोरदार ठोकर मार दी। इससे गार्ड 10 फीट दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है।
सीसी टीवी फुटज में कैद हुई घटना:-
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक बाइक पर दो युवक अपार्टमेंट के अंदर आते हैं तब गार्ड ने गेट खोला और उन्हें आने दिया। थोड़ी देर बाद एक और बाइक वाला अपार्टमेंट के अंदर आता है तो गार्ड ने उसके लिए भी गेट खोला। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार तेज रफ्तार को देख गार्ड ने गेट को खोल ही रहा था, तभी कार चालक ने गेट को तेजी से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें गार्ड दूर जा गिरा। इस हादसे में गार्ड बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि गार्ड के सिर में चोटें आई है। गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है।