राज्य

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के बयान पर सीएम भगवंत मान का पलटवार, “दिल्ली में पंजाबियों की गाड़ियों में गुंडे नहीं रहते”

दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार 22 जनवरी को दिल्ली के नरेला, तिमारपुर और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशियों के समर्थन में मेगा रोड शो किया. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर बिजली, पानी और शिक्षा की बात करने वाले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनेगी.

दिल्ली में पंजाबियों की गाड़ियों में गुंडे नहीं रहते
उन्होंने पंजाबियों और सिखों पर BJP नेता प्रवेश वर्मा के बयान को लेकर सीएम भगवंत मान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली देश की राजधानी है. यहां पंजाब, यूपी, हरियाणा और कर्नाटक समेत पूरे देश से लाखों गाड़ियां आती हैं. क्या पंजाब वालों की गाड़ियों में गुंडे रहते हैं? उनको अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए?"

अरविंद केजरीवाल बनेंगे चौथी बार सीएम 
सीएम भगवंत मान ने कहा, "इस बार दिल्ली में चमत्कार होने वाला है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. आम आदमी पार्टी के वोट मार्जिन भी बढ़ेंगे. कहीं से कोई टक्कर में नहीं लग रहा है. BJP के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस लगातार दो बार से जीरो पर है." उन्होंने कहा, "BJP और कांग्रेस वालों से मिलने के बाद लोग अपनी उंगलियां देखते हैं कि कहीं वो गायब तो नहीं कर दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ लोग कह रहे हैं कि 5 फरवरी को झाड़ू से सफाई करेंगे और फिर अरविंद केजरीवाल को लाएंगे." 

भगवंत मान: BJP के पास कोई एजेंडा नहीं है
उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है. BJP के पास कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस लगातार दो बार से जीरो पर है." सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि मैं पंजाब में आपसे कहने आया हूं कि 5 फरवरी को आप झाड़ू के निशान पर बटन दबाइए और अपने अच्छे भविष्य के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइए. जब आप झाड़ू का बटन दबा दोगे तो उसके बाद से आपकी जिम्मेदारी खत्म और हमारी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी. मैं दिल्ली में चारों ओर घूम रहा हूं, चारों तरफ लोग यही कह रहे हैं कि 5 फरवरी को झाड़ू के सफाई करेंगे और इस बार भी केजरीवाल को लाएंगे क्योंकि वो बंदा हमारा है और हमारे जैसा है.

Related Articles

Back to top button