देश

नरवाल में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन, संभाग के पहाड़ी इलाके भी खंगाले जा रहे

जम्मू शहर के नरवाल में गुरुवार को संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। नरवाल के साथ लगते इलाकों को खंगाला जा रहा है। वहीं, जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है। तेज धूप और गर्म मौसम के बीच पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना  व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें दहशतगर्दों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। कठुआ के कंडी क्षेत्र, डोडा, रियासी के जंगल और पहाड़ से घिरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जम्म संभाग में नौ जून से 12 जून के बीच 100 घंटों के कम समय में चार आतंकियों वारदात हुईं। नौ जून की शाम आतंकियों ने रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया। इस हमले में 9 यात्री मारे गए और 41 घायल हुए। हमले को अंजाम देकर आतंकी भाग निकले। इसके बाद कठुआ जिला के हीरानगर तहसील के सैडा सोहल गांव में आतंकियों ने एक घर में घुसने की कोशिश की। आतंकियों को देख जब लोगों ने शोर मचाया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में एक नागरिक घायल हुए। यहां बाद में शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ। बाद में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। तीसरा हमला जिला डोडा में हुआ। डोडा के छत्रगलां टॉप पर मंगलवार देर रात आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले। इस हमले में पांच सेना के जवान और एक एसपीओ घायल हुआ। इसके बाच चौथा हमला जिला डोडा के टांटा में हुआ। यहां आतंकी गोलीबारी से एक एसओजी जवान घायल हुआ। रियासी में पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले, पुलिस ने रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी करते हुए 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। जम्मू संभाग में बढ़ें आतंकी हमलों को लेकर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्रकता बढ़ा दी है। संभावित आतंकी खतरे के बारे में खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर जम्मू क्षेत्र के निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया। राजोरी और जम्मू जिलों के कुछ हिस्सों में आतंकी खतरे की संभावना वाली खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह परामर्श जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button