देश

INDIA गठबंधन की सरकार में शामिल होने को तैयार ममता बनर्जी, अधीर रंजन बोले- भरोसा नहीं है…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह बाहर से समर्थन देंगी।

हालांकि एक दिन बाद ही उनके सुर बदल गए और उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नीव उन्होंने डाली है और अगर सरकार बनती है तो वह उसमें शामिल रहेंगी।

इस बात पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ दिया था इसलिए आगे भी उनपर भरोसा नहीं है। वह अपना फायदा देखकर बीजेपी में भी जा सकती हैं। 

बुधवार को चिनसुराह की रैली में ममता ने कहा, हम इंडिया गठबंधन को पूरा समर्थन देंगे। लेकिन पश्चिम बंगाल की सीपीएम और कांग्रेस भाजपा का साथ दे रही हैं।

इन्हें रोकना है। बाकी दिल्ली की सरकार बनाने में मैं बाहर से समर्थन देने को तैयार हूं। वहीं एक दिन बाद ही गुरुवार को उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया है।

ममता बनर्जी ने कहा, मैंने कहा था कि बंगाल में हमारा कोई गठबंधन नहीं है। लेकिन इंडिया गठबंधन मैंने ही बनाया था। हम गठबंधन के तौर पर ही अगली सरकार का गठन करेंगे। 

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की सीपीएम और कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। मैंने इंडिया गठबंधन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है इसलिए मैं इसका हिस्सा हूं। ममता बनर्टी ईस्ट मिदनापुर में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह बचपने जैसा दिमाग लगा रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है।

वह भाजपा में भी जा सकती हैं। वह गठबंधन में बाहर से या अंदर से क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि जब 70 फीसदी सीटों पर वोटिंग हो गई तो ममता बनर्जी यूटर्न ले रही हैं। इससे पता लगता है कि विपक्षी गठबंधन का बड़ा फायदा हुआ है।

बीजेपी कहती थी कि कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। लेकिन अब बीजेपी को भी लगने लगा है कि उसकी हार हो रही है। 

Related Articles

Back to top button