देश

मनमोहन सिंह से माफी मांगें पीएम मोदी, सीबीआई ने बंद किया एयर इंडिया केस तो बोली कांग्रेस…

एयर इंडिया के पट्टा घोटाले मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है।

आरोप था कि यूपीए सरकार के समय में एयर इंडिया के पट्टा मामले में अनियमितता की वजह से लगभग 860 करोड़ रुपये का नुकासन हुआ था।

अब कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए। यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए थे। मोदी सरकार को देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, अजित पवार गुट और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए गठबंधन की वजह से ही यह मामला बंद किया गया है।

उन्होंने कहा, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कथित घोटाले को लेकर कैग की रिपोर्ट लेकर सब जगह जाते थे।

एक दिन पहले ही सीबीआई ने मामले की क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी क्योंकि एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल भाजपा के साथ चले गए। वह भाजपा की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ हो गए हैं। 

उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सारे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिे। उन्होंने कहा, आखिर किस आधार पर मनमोहन सिंह पर आरोप लगाए गए थे। अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए गलत तध्य पेश किए गए। 

Related Articles

Back to top button